भोपाल, 03 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया में आए कतिपय सर्वेक्षणों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर नरसिंहपुर जिले के हीरापुर गांव पहुंचे श्री चौहान ने मीडिया के चुनावी सर्वे संबंधी सवालों के जवाब में कहा, काय का सर्वे, सबसे बड़ा सर्वे शिवराज सिंह चौहान है। भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत रही है। लगभग दस सैकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।...////...