14-Mar-2022 06:41 PM
1234638
जयपुर, 14 मार्च (AGENCY) राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि अप्रैल-मई तक बजट वर्ष 2021-22 में स्वीकृत सभी नलकूपों को चालू कर दिया जाएगा।
डॉ. जोशी ने प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों के जवाब के दौरान यह आश्वासन दिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वर्ष 2021-22 के बजट के नलकूप एवं हैंडपंप मार्च तक नहीं लगे हैं, भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाये कि जिस वर्ष का काम है, उसी वर्ष में किया जाये। इस पर डा महेश जोशी ने आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा तेजी से कार्य कर इसी वर्ष अप्रैल-मई तक सभी नलकूपों तथा हैडपंपों को लगवा दिया जाएगा।
इससे पहले उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को राहत पहुंचाने के उदेद्श्य से बजट वर्ष 2021-22 में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार नलकूप एवं हैण्डपंप लगवाये जाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि इस घोषणा की अनुपालना में राज्य में एक हजार 158 नलकूप लगवाने के प्रस्ताव विभाग के पास आए जिसमें से एक हजार सात की स्वीकृति जारी हो चुकी है और 98 नलकूप लगवाने की और नई स्वीकृति की गई है तथा 53 प्रस्ताव प्रकियाधीन है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह राज्य में पांच हजार 631 हैंडपंप लगाने के प्रस्ताव आए, जिनमें पांच हजार 600 खोदने के लिए स्वीकृत किए तथा 31 हैडपंप के प्रस्ताव मुख्य अभियंता के कार्यालय में लंबित है। उन्होंने बताया कि पांच हजार 600 स्वीकृत किए गए हैंडपंप में चार हजार 647 हैडपंप स्वीकृत किए गए तथा दो हजार 376 हैंडपंप निर्मित हैं। उन्होंने बताया कि एक हजार 813 हैडपंप चालू है तथा 953 हैडपंप की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी होनी है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पास जितने भी हैडपंप अथवा नलकूप लगवाने के प्रस्ताव आए है, सभी पर कार्रवाई की गई है। इससे पहले डॉ. महेश जोशी ने विधायक अभिनेश महर्षि के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि गत वर्ष 24 फरवरी को प्रस्तुत बजट वर्ष 2021-22 में आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार 40 हैण्डपम्प एवं 10 ट्यूबवेल तक लगवाये जाने की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि इस बजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के तहत 463 नलकूपों का कार्य करके अब तक 323 नलकूप जल योजनाओं के तहत चालू किये जा चुके हैं ।...////...