जयपुर 07 मई, (संवाददाता) राजस्थान में हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव के सहयोग से जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट को न समझे बोझ, गलत है ये सोच के महत्वपूर्ण संदेश के साथ रविवार को जयपुर शहर में सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया। अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट के अनिवार्य उपयोग की जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार ड्राइविंग की आदतों को बढ़ावा देना था। इस पहल के तहत आयोजकों ने शहर में दोपहिया चालकों को आईएसआई मार्क के 100 हेलमेट वितरित किये।...////...