जयपुर, 01 मार्च (संवाददाता) राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या की दृष्टि से राज्य राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। राज्य सरकार द्वारा दूर-दराज के क्षेत्रों में नए महाविद्यालय खोलने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। गत 4 वर्षों में प्रदेश में 240 नवीन महाविद्यालय खोले गए हैं, जिनमें 94 कन्या महाविद्यालय एवं 29 कृषि महाविद्यालय हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों के भवन निर्माण हेतु 1150 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। वर्तमान में 200 से अधिक महाविद्यालयों के भवन निर्माणाधीन हैं।...////...