भोपाल, 28 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से बच्ची को बेहतर उपचार और एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि मैहर में छोटी बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार की बात सामने आ रही है। उन्होंने मांग की कि बच्ची को अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए और परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।...////...