भोपाल, 24 जून (संवाददाता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार कांग्रेस के खिलाफ चाहे कितने भी अपशब्दों का इस्तेमाल करती रहे, लेकिन वे सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से कांग्रेस के खिलाफ अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को सांप कहा जाएगा तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी। जब बंदर कहा जाएगा तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी, जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। भाजपा अपशब्दों का उपयोग करते रहे, लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे।...////...