14-Oct-2022 02:11 PM
1234776
भोपाल, 14 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 16 अक्टूबर को अपने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान कई सौगातें देंगे।
भारतीय जनता पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री शाह भोपाल में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का उद्घाटन कर एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पुस्तकों का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के करीब 30 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षक, वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग होम संचालक और हिंदी भाषा के क्षेत्र में काम करने वाले विद्वान भी शामिल होंगे।
इसी दिन गृहमंत्री ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वे इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके पहले कल मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई के विषय को लेकर भोपाल में प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों के साथ बैठक कर गृहमंत्री श्री शाह के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में विशेषज्ञों ने इससे जुड़े कई सुझाव दिए।...////...