शाह कल एक बार फिर मध्यप्रदेश में, भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर करेंगे पूजन
29-Jul-2023 07:34 PM 1234659
भोपाल, 29 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने में तीसरी बार एक बार फिर अपने राज्य प्रवास के तहत कल राजधानी भोपाल और इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। एक सप्ताह के भीतर अपने दूसरे मध्यप्रदेश प्रवास के तहत श्री शाह इस बार भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव भी जाएंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्री शाह रविवार को भोपाल में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे तथा इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह कल सुबह लगभग 12 बजे विशेष विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल पहुंच कर संवाददाताओं से चर्चा करेंगे। मध्याह्न भोजन के बाद श्री शाह वापस एयरपोर्ट पहुंच कर दोपहर पौने दो बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर लगभग सवा दो बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंच कर यहां से मां कनकदेवी मंदिर, आईटीआई के समीप पहुंचेंगे। इसके बाद वे बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां से श्री शाह एयरपोर्ट पहुंच कर हेलीकॉप्टर द्वारा शाम लगभग सवा चार बजे भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना होंगे। श्री शाह यहां दर्शन एवं पूजन के बाद शाम सवा पांच बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। शाम छह बजे वे होटल मैरियट पहुंच कर पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। रात्रि भोजन के बाद श्री शाह रात लगभग साढ़े आठ बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। आगामी नवंबर में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व श्री शाह लगातार प्रदेश के प्रवास कर रहे हैं। इस बार एक ही सप्ताह में दूसरी बार उनका प्रदेश प्रवास होने से इन अटकलों को लगातार बल मिल रहा है कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बहुत हद तक अपने हाथ में ले लिया है। उन्होंने इस सप्ताह बुधवार को ही राजधानी भोपाल पहुंच कर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के साथ कई घंटों तक की बैठक की थी। इस प्रवास के बाद वे गुरुवार को ही दिल्ली लौटे थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^