शाह की हवाई अड्डे पर सिंह एवं पूनियां सहित कई नेता करेंगे अगवानी
05-Dec-2021 12:41 PM 1234642
जयपुर 05 दिसंबर (AGENCY) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, पार्टी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित करीब एक दर्जन बड़े नेता उनकी अगवानी करेंगे। श्री शाह के दोपहर में हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनकी अगवानी के लिए ये नेता हवाई अड्डे पर पहुंच गये हैं और डा पूनियां, श्री सिंह, श्रीमती राजे, भाजपा नेता ओम माथुर, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित कई बड़े नेता उनकी अगवानी करेंगे और फूल मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जायेगा। श्री शाह का हवाई अड्डे से सीतापुरा में जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर तक करीब नौ किलोमीटर तक उनका रोड शो होगा जिसमें उनका करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर अलग अलग तरीके से स्वागत किया जायेगा। पूरे रास्ते फूलों की वर्षा शाह के काफिले पर होगी। स्वागत में शंखनाद, घूमर और गैर नृत्य, तो कहीं कव्वाली से शाह का इस्तकबाल होगा। बीजेपी के अलग-अलग मोर्चा और मंडल उनका स्वागत करेंगे। जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद जयपुर आ रहे श्री शाह जेईसीसी में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र और जनप्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^