जयपुर 10 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी और प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा फोन टैंपिंग मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस (अपराध शाखा) के सामने पेश हुए जहां उनसे चार घंटे तक पूछताछ की गई। श्री शर्मा से नई दिल्ली के रोहिणी स्थित दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में अधिकारियों ने फोन टैपिंग से जुड़े सवाल पूछे। सूत्रों के अनुसार श्री शर्मा ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश हुई थी। पैसों के लेन-देन सहित दूसरे तथ्य सोशल मीडिया के जरिए उनके पास आए थे। फोन टैपिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। श्री शर्मा अब तक इस मामले में पांच बार पूछताछ के लिए व्यक्तिगत तौर पर पेश हो चुके हैं और तीन बार लिखित जवाब पेश किया जा चुका है। अब उन्हें बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है वहीं इसी दिन इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में भी सुनवाई होनी है।...////...