जैसलमेर 17 जून (संवाददाता) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन कर देश में अमन चैन की दुआ की है। श्री शेखावत शुक्रवार को मंदिर में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। उन्होंने डालीबाई की समाधि के भी दर्शन किए। इस अवसर पर श्री शेखावत ने कहा "मै जैसलमेर- पोकरण की पुण्य धरा पर रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामदेवजी के दर्शन कर धन्य हुआ। मेरे लिए यह स्थान तीर्थ से कम नहीं। मैं पवित्र भूमि रामदेवरा को तीर्थ मानता हूं। यहां पूजा-अर्चना कर सब की खुशहाली मांगी।" इससे पूर्व उन्होंने श्री बाबा रामदेव नन्दी गौशाला में गौ माता को गुड़ खिलाया और गौशाला परिसर में पौधारोपण भी किया।...////...