शेखावटी किंग्स और बिकाना राइडर्स के बीच रोमांचक मैच हुआ टाई
22-Sep-2022 11:40 PM 1234647
जयपुर, 22 सितंबर (संवाददाता) एटलेंचर स्पोर्टस द्वारा आयोजित केईआई वॉयर एंड केबल रियल कबड्डी लीग सीजन 2 का रोमांच अब धीरे धीरे चरम पर पहुंचने लगा है और इसके तहत गुरुवार को हुए शेखावटी किंग्स और बिकाना राइडर्स टीम के बीच रोमांचक मुकाबला टाई रहा वही अरावली ईगल्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच पर कब्जा जमाया। जोश और जुनून के इस खेल का जयपुरवासी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। जिसका असर लीग के दूसरे दिन के मैचों में देखने को मिला जहां पहला शेखावटी किंग्स और बिकाना राइडर्स, दूसरा मुकाबला सिंह सूरमा और अरावली ईगल्स और तीसरा मुकाबला जयपुर जगुआर और मेवाड़ मोन्कस के बीच हुआ। शाम छः बजे से शुरू हुए पहले मुकाबले में शेखावटी किंग्स और बिकाना राइडर्स कोर्ट पर उतरीं। मैच के शुरूआत में ही दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। फर्स्ट हाफ में ही शेखावटी किंग्स ने 23 और बिकाना राइडर्स ने 21 प्वाइंट हासिल कर लिये थे जबकि दूसरे हॉफ में यह टक्कर और कांटे की हो गई। मैच के बढते समय के साथ प्वाइंट भी बराबरी पर चलते रहे, लेकिन अंत में मैच 39-39 की बराबरी के स्कोर पर आकर टाई हो गया। शेखावटी किंग्स को 22 रेड प्वाइंट और बिकाना राइडर्स को 19 प्वाइंट, शेखावटी 17 टेकल प्वाइंट बिकाना को 19 प्वाइंट, शेखावटी 17 टेकल प्वाइंट बिकाना को 15 प्वाइंट मिले। जबकि दोनों टीमों को 5 एक्सट्रा प्वाइंट मिले। राहुल तोमर मैन ऑफ द मैच रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^