उदयपुर. 02 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में महान धार्मिक एवं ऐतिहासिक लोकनाट्य ‘महाराजा भर्तृहरि’ ने शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में दर्शकों का दिल जीत लिया। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि आयोजित मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत इस बार कला संगम राजगढ़, अलवर द्वारा मंचित इस लोकनाट्य के संयोजक एवं परिकल्पना किशोर मुखर्जी एवं नाट्य निर्देशक अखिलेश वशिष्ठ द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को मंचित इस नाटक में 26 कलाकारों ने भाग लिया। नाटक का कथानक राजा भर्तृहरि के जीवन पर आधारित था। जिसका सशक्त मंचन किया गया।जिसमे लोक शैली का स्वच्छंदपन एवम समसामयिक संगीत को जोड़ कर मनोरंजन प्रधान बनाने का प्रयास किया गया। नाट्य की लोक धर्मिता की उत्सफुर्तता को बनाए रखने का प्रयास किया गया।...////...