सागर, 11 मार्च (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि कोरोना संकटकाल के दौरान माता-पिता की मृत्यु होने से अनाथ बच्चों के लिए लागू पेंशन योजना के दायरे में अब ऐसे अन्य अनाथ बच्चों को भी शामिल किया जायेगा, जिनके माता-पिता नहीं है। श्री चौहान ने सागर जिले के गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत 2100 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं स्थानीय विधायक गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।...////...