भोपाल, 01 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट बाजार में स्वच्छता ही सेवा अभियान में एक तारीख-एक घंटा-एक साथ कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया। श्री चौहान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की वॉल पर जहाँ स्वच्छता वहीं ईश्वर लिखकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता संदेश दिया। उन्होंने झाड़ू लेकर परिसर में सफाई की। उन्होंने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जहाँ स्वच्छता है, वहाँ सुंदरता है, जहाँ अच्छा स्वास्थ्य है, प्रसन्नता है और ईश्वर भी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सदैव स्वच्छता पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान चलाया। श्री मोदी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।...////...