भोपाल, 18 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती की जयंती पर उन्हें नमन किया। श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि अपने जीवन का हर क्षण धर्म और मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर देने वाले कांची कामकोटि पीठ के 69वें शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। सनातन धर्म के ध्वजवाहक के रूप में उन्होंने वैदिक विरासत, संस्कार एवं परंपराओं को अक्षुण्ण रखते हुए मानव कल्याण के प्रयासों को गति प्रदान की। श्री चौहान ने कहा कि उनका कृतित्व व विचार सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।...////...