श्यामाप्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चल रहीं हैं सरकारें : शिवराज
23-Jun-2023 01:31 PM 1234809
भोपाल, 23 जून (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्र और प्रदेश की सरकारें चल रही हैं और उनके सपनों को पूरा करने का काम किया जा रहा है। डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पर यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने स्थित उनकी प्रतिमा पर श्री चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद सहित पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया। इसके पश्चात् प्रदेश कार्यालय प्रांगण में स्थित डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज ऐसे सपूत को श्रद्धांजलि देने हम यहां एकत्रित हुए हैं जिनके संकल्प से कश्मीर से धारा 370 हटी। डॉ मुखर्जी मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल्यों के संस्कारित पुजारी थे। उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, आज हम सबको यह कहते हुए प्रसन्नता है कि डॉ मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने को लेकर जो बलिदान दिया था, भाजपा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नेतृत्व में उस संकल्प को पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर से धारा-370 हटी है। अब श्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनंसघ की स्थापना जिन आदर्शों के लिए हुई थी, उन एक-एक आदर्शों और सपनों को पूरा किया जा रहा है। डॉ मुखर्जी हमारे आदर्श हैं और उनके बताए हुए मार्ग और आदर्शों पर ही भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार चल रही है और उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि आज हम यहां डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर एकत्रित हुए हैं और उन्हें श्रद्वा के सुमन अर्पित किए हैं। यह वर्ष हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। डॉ मुखर्जी ने कश्मीर से धारा- 370 हटाने को लेकर जो संकल्प लिया था और उद्योग मंत्री पद से इस्तीफा देकर जेल गए थे एवं वहीं पर उनका बलिदान हुआ था, आज वह संकल्प पूरा हुआ है। श्री शर्मा ने कहा कि आज हम सबके लिए गौरव है कि डॉ मुखर्जी का बलिदान जिस संकल्प को लेकर हुआ था वह संकल्प प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा हुआ है और कश्मीर से धारा-370 खत्म हो गई है। आज उनका पूरा संकल्प साकार हो रहा है और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता और जनमानस उन्हें याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में यह संकल्प है कि जो हम नारा लगाते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, वो सारा का सारा है। यह संकल्प भी जल्द पूरा होगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, कांतदेव सिंह, सीमा सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, सांसद अजय प्रताप सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान के प्रदेश संयोजक विजय दुबे, कौशल एवं रोजगार विकास निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, तपन भौमिक, प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^