श्योपुर में मेडिकल कॉलेज का हुआ भूमिपूजन
12-Mar-2023 05:26 PM 1234749
श्योपुर, 12 मार्च (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां मेडिकल कॉलेज के साथ सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज रंगपंचमी के दिन श्योपुर की धरती पर विकास का रंग बरस रहा है। अगर ये रंग बरस रहा है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वजह से बरस रहा है। उन्होंने कहा कि यहां विकास के इतने कार्य हो रहे हैं कि गिनती कर पाना मुश्किल है। विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। चीतों की दो खेप आ चुकी हैं, तीसरी भी जल्दी ही आएगी। पर्यटन को सम्बल देने के लिए यहाँ होम-स्टे भी डेवलप हो रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए ईश्वर के वरदान से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्थिति हमारे देश में पहले बहुत अच्छी थी, लेकिन बीच में एक ऐसा कालखंड आया जब बहनों और बेटियों को भेदभाव का शिकार होना पड़ा। भाजपा सरकार ने प्रदेश में बेटियों के लिए पहले लाडली लक्ष्मी योजना बनाई, जिससे 44 लाख 40 हजार लाडली बेटियों को लखपति बनाया। उनके विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई। चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं की जिंदगी बदलने का अभियान चल रहा है। हर महिला की आमदनी साल में एक लाख रुपये से अधिक हो जाए इसका अभियान चल रहा है। सरकार ने तय किया कि शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत और पुलिस की भर्ती में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया कि जिन महिलाओं के परिवारों की सालाना आय ढाई लाख रुपये से कम और परिवार की जमीन 5 एकड़ से कम है, उन सभी के खातों में हर महीने एक हजार रुपये डाले जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। इसके लिए 25 मार्च से आवेदन भरना शुरु होंगे। हर गाँव में शिविर लगेंगे। 30 अप्रैल तक योजना के लिए आवेदन भरे जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से शराब के सभी अहाते बंद कर दिये जाएँगे। ऐसी बुराइयों पर अगर अंकुश लगाना है तो तरीका निकालना पड़ेगा। श्री चौहान ने कहा कि मुझे कहते हुए गर्व है कि सहरिया गरीब भाई बहनों के 17 हजार मकान एक साथ स्वीकृत हुए थे। इसके बाद 11 हजार दूसरे हुए थे, जो अभी बन रहे हैं। बजट में 8 हजार करोड़ रुपये गरीबों के मकान बनाने के लिए रखे हैं। सभी को रोजगार मिले, इसके लिए एक लाख 24 हजार भर्तियाँ निकाल रहे हैं। एक लाख बच्चों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में बिना गारंटी का लोन दिया गया है। एक लाख बच्चों को काम सीखने के लिए अलग अलग इंस्टीट्यूट और संस्थानों में भेजा जाएगा, इसके साथ ही साल में एक लाख रुपये दिया जाएगा, ताकि वो अपना काम धंधा जमा सकें। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कर्जमाफी का झूठा वादा करके किसानों को डिफॉल्टर कर दिया था। हमने बजट में घोषणा की कि डिफॉल्टर किसानों का पूरा ब्याज भाजपा की सरकार चुकाएगी, ताकि फिर से जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिल जाए। श्री चौहान ने कहा कि 6 गाँवों में सिंचाई की दिक्कत बताई गई है, सर्वे कराकर इन गाँवों तक सिंचाई और पीने का पानी पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। कूनो नदी पर 6 जगह डेम बनाकर और चार जिलों में कैसे सिंचाई के पानी की व्यवस्था हो सके, इसके लिए सर्वे के आदेश होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^