भोपाल, 26 दिसंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि सिख गुरुओं ने हमारे देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। आज का दिन उनके इसी बलिदान को याद करने का दिन है। श्री शर्मा आज यहां श्यामला हिल्स स्थित गुरुद्वारे पहुंचे और माथा टेका। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को पगड़ी पहनाई गई। श्री शर्मा ने श्रद्धालुओं के साथ साहिबजादों के बलिदान पर बनी लघु फिल्म देखी एवं बच्चों को प्रेरक पुस्तकें वितरित की।...////...