भोपाल, 05 दिसंबर (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राष्ट्रीय सिख संगत के पदाधिकारियों ने भेंट कर उन्हें सराेपा भेंट किया।आधिकारिक जानकारी के अनुसार संगत के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को सरोपा भेंट कर उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को सिख गुरुओं का चित्र भी भेंट किया गया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रीय सिख संगत द्वारा प्रकाशित हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर राष्ट्रीय स्मारिका का विमोचन किया। राष्ट्रीय सिख संगत ने 01 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के आयोजन के स्वरूप के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा की।मुख्यमंत्री से संगत के प्रतिनिधियों ने गुरु तेग बहादुर के योगदान पर साहित्य घर-घर पहुंचाने तथा गुरु गोविंद सिंह के पुत्र बाबा फतेह सिंह व जोरावर सिंह जी के बलिदान दिवस 27 दिसंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने का निवेदन भी किया।...////...