14-Nov-2023 08:33 PM
1234655
भिंड, 14 नवंबर (संवाददाता) केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भिंड दौरे को लेकर आज उन पर जमकर हमला किया और कहा कि भिंड एक स्वाभिमानी ज़िला है, अगर यहां की जनता के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो वे जनता से निवेदन करते हैं कि वह कांग्रेस का बोरियां बिस्तर बांध कर उस पर ताला लगा दें। श्री सिंधिया ने यह बात भिंड में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 15 महीने कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन क्या एक बार भी तत्कालीन मुख्यमंत्री भिंड आए। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव चल रहे है। अभी भी नहीं आए, जो मुख्यमंत्री ज़िला मुख्यालय में नहीं आए, वो अगर सरकार में आ गया, तो क्या पाँच साल में कभी आएगा। भिंड एक स्वाभिमानी ज़िला है। अगर यहां की जनता के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो वे जनता से निवेदन करते हैं कि कांग्रेस की बोरी बिस्तर बांध कर उस पर बड़ा ताला लगाकर, चाभी को चम्बल में फेंक दो।...////...