भोपाल, 09 जून (संवाददाता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। आज 10 से 20 वर्ष तक के निःसंतान दम्पत्तियों को भी संतान का सुख मिल रहा है। उन्होंने मातृ एवं बाल स्वास्थ्य के लिए सर्व सुविधा संपन्न चिकित्सालय बनाने के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की। श्री पटेल ने यह बात आज यहां डॉ कैलाश नाथ काटजू शासकीय चिकित्सालय में कही। वे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के हितग्राहियों के साथ चिकित्सालय में चर्चा कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने चिकित्सालय में स्थापित तीसरी अल्ट्रासाउंड मशीन और सर्वाइकल कैंसर की जाँच करने वाली व्हीआईए मशीन का लोकार्पण किया। चिकित्सालय के कैंटीन, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों, रोगियों के साथ चर्चा भी की।...////...