सागर, 16 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज शाम ट्रक और कार की आमने सामने की टक्कर में कार सवार छह लोगों की मृत्यु हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सानौधा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में मारे गए यात्री कार सवार युवा थे, जो सागर जिले के ही निवासी हैं। कार में सात युवाओं के सवार होने की जानकारी सामने आयी है। एक गंभीर रूप से घायल यात्री को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी।...////...