ट्रक से टकराने से पिकअप में सवार 12 से अधिक लोग घायल
02-Aug-2023 07:25 PM 1234648
भरतपुर 02 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान में गोवर्धन की परिक्रमा करके अपने घरों को लौट रहे मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी श्रद्धालुओं की पिकअप के बुधवार को धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा जाने पर पिकअप सवार एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे में आधा दर्जन बच्चों को भी मामूली चोट आई जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। धौलपुर के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी पिकअप में हादसे के समय 22 यात्री सवार थे। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में राजबाई (55), बद्री प्रसाद (60), पवन (35), उषा (42), बंटी (30), शोभा (40) पत्नी, उदयभान (25), रेखा (25) , शिवानी (8), कमरबाई (60), भावना (25) और राजकुमारी (50) घायल हुए है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^