अलवर 29 मार्च (संवाददाता) राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर आज शाम ट्रेलर और बाइक के टकराने की दो घटना में चार युवको की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जैनपुरवास कट के सामने एक बाइक सवार युवक को ट्रोले चालक ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अटेली मंडी निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई।...////...