सीएम को सता रहा कुर्सी जाने का डर-पूनियां
31-Oct-2021 01:15 PM 1234655
जयपुर । भाजपा प्रदेशाअध्यक्ष सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत के दिए गए बयान की अगली सरकार भी कांग्रेस की बनेगी मै मुख्यमंत्री बनू या नहीं पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम गहलोत को कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह से हर दिन अपनी कुर्सी खोने का डर बना हुआ है इसलिए वे हर दिन अलग-अलग तरह के बयान जारी कर रहे हैं कभी तो वे कहते हैं कि मैंरा 15 से 20 साल तक कुछ नहीं होने वाला और हम भी प्रार्थना करते हैं कि वो दीर्घायु हों , लेकिन फिर कहते हैं कि मैं चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाला हूं पूूनिया के मुताबिक ऐसे बयान दर्शाते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अंदर अपनी कुर्सी जाने का डर बना हुआ है और गहलोत अपने बयानों को लेकर यू टर्न लेने में माहिर हो गए हैं। पूनियां ने कहा कि बीजेपी न बंद कमरे में और न खुले मैदान में सरकार गिराने की साजिश करती है कांग्रेस जिस तरह से अंतर्कलह और आपसी विवादों में उलझी हुई है, उससे वह खुद बीजेपी के लिए 2023 में पृष्ठभूमि तैयार कर देगी। पूनिया ने कहा कि हमें किसी तरह का कोई भी भय नहीं है अलबत्ता कांग्रेस आलाकमान के भय से मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देते हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने तंज कसा कि शायद कांग्रेस आलाकमान ने कोई गड़बड़ की है मुख्यमंत्री पद को लेकर, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं। Satish Poonia..///..the-fear-of-going-to-the-chair-is-haunting-the-cm-325912
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^