भोपाल, 15 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि वे श्री तोमर की नियुक्ति पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। श्री चौहान ने कहा कि श्री तोमर के नेतृत्व में संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी। साथ ही भाजपा की प्रचंड जीत का जो लक्ष्य है, वह भी नि:संदेह पूरा होगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी श्री तोमर को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उनके वृहद संगठनात्मक अनुभव एवं कौशल का लाभ संगठन को मिलेगा। श्री शर्मा ने कहा कि श्री तोमर के कौशल के साथ ही भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों और संगठन तंत्र की शक्ति आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के 51 प्रतिशत वोट शेयर और 200 पार का लक्ष्य हासिल कर सरकार बनाएगी। प्रदेश सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने भी श्री तोमर की नियुक्ति पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।...////...