28-Jun-2022 10:24 PM
1234641
भोपाल, 28 जून (AGENCY) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या और उसका वीडियो वायरल होने की घटना के परिप्रेक्ष्य में आज कहा कि यह घटना दरिंदगी की पराकाष्ठा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण वीरों की भूमि राजस्थान का तालिबानीकरण हो रहा है।
श्री मिश्रा ने ट्वीट के जरिए रात्रि में कहा कि आईएसआईएस की तरह एक निर्दोष का गला रेता जाना बताता है कि कश्मीर, केरल, पश्चिम बंगाल के बाद अब राजस्थान भी कट्टरपंथियों का गढ़ बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि दहशतगर्दों से निपटने में राजस्थान सरकार अकर्मण्य साबित हो रही है। मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने लगता है कि दंगाइयों के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
गृह मंत्री ने यह भी कहा है कि मध्यप्रदेश में शांति का माहौल है, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए आला पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था पर निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं।...////...