भिण्ड 01 जून (संवाददाता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पिकअप वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि ऊमरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा के पास पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में अजय और प्रमोद बघेल की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक विपिन बघेल गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया गया कि यह सभी युवक अहिल्याबाई होल्कर जंयती के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में लिया है।...////...