वायुसेना के एक अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
15-Jun-2022 08:00 PM 1234657
ग्वालियर, 15 जून (AGENCY) मध्यप्रदेश के ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में वायुसेना के एक अधिकारी ने आज सुबह छात्रावास के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में सूर्य मंदिर के पास वायुसेना के अधिकारियों की मैस है। इसमें रहने वाले जयदत्त सिंह (25) ने सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वह महाराजपुरा एयर बेस की इंजीनियरिंग शाखा में फ्लाइंग आफिसर के पद पर पदस्थ थे। गुजरात के भावनगर के रहने वाले जयदत्त सिंह ने इंजीनियरिंग की पढाई की थी। वह वायुसेना में भर्ती हुए और प्रशिक्षण के लिये गुजरात से ग्वालियर आए थे। पुलिस को फ्लाइंग आफिसर के कमरे से एक डायरी मिली है, जिसमें लिखा है हैप्पी बर्थडे डेड, सॉरी। बाद में एसएफएल टीम मौके पहुंची और जांच पडताल शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^