जयपुर 01 जून (संवाददाता) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का जन्म दिन (दो जून) युवाओं द्वारा सेवा संकल्प दिवस के रुप में मनाया जायेगा। इसके लिए सेवा संकल्प कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम के संयोजक करण राठौड़ एवं शशांक चौधरी ने आज बताया कि श्री वैभव गहलोत का जन्म दिन युवाओं द्वारा सेवा संकल्प दिवस के रुप में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करते हुए मनाये जान का संकल्प लिया गया है और शुक्रवार को 21 से अधिक जिलों में सेवा संकल्प दिवस के रुप प्रदेश भर के युवाओं द्वारा उनका जन्म दिन मनाया जायेगा।...////...