वल्लभ भाई पटेल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
15-Dec-2022 11:18 AM 1234758
भोपाल, 15 दिसंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुण्यतिथि के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर वे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण में श्री पटेल का अभूतपूर्व योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी श्री पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे देश की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। भारत के निर्माण में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा। भाजपा के अन्य नेताओं और पदाधिकारियों के अलावा राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी श्री पटेल का स्मरण किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^