वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम पर फैशन शो का आयोजन
06-Aug-2023 07:46 PM 1234655
जयपुर, 06 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय नेशनल हैण्डलूम वीक-2023 के तहत आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वसुधैव कुटुम्बकम् थीम पर फैशन शो का आयोजन हुआ। फैशन शो में राजसिको एवं आरईपीसी चैयरमेन राजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे। बुनकर, हथकरघा एवं खादी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित हुए फैशन शो में 30 मॉडल्स ने विभिन्न संग्रह जैसे दाबू ब्लॉक प्रिंटिंग, टाई डाई, कोटा डोरिया, जामदानी, गोटा पत्ती वर्क, मिरर वर्क, कलमकारी, लहरिया, स्वदेशी देहाती फाइबर और प्राकृतिक रूप से हाथ की कढ़ाई से रंगे कपड़े एवं अन्य महत्वपूर्ण शिल्प कलाओं से तैयार परिधानों को प्रदर्शित किया। इस मौके श्री अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन के अनुरूप प्रदेश के बुनकर, हथकरघा एवं खादी उत्पाद निर्माताओं को राज्य सरकार द्वारा मदद दी जा रही है। हैण्डलूम वीक के आयोजन से बुनकर, खादी, हथकरघा कारीगरों को अपने उत्पादों की राष्ट्रीय एवं वैश्विक पहचान बनाने एवं स्थाई बाजार हासिल करने में मदद मिलेगी। विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि हैण्डलूम वीक में गत चार दिवस में बायर-सेलर मीट, प्रदर्शनी, थीम पवेलियन, आदि के आयोजन से आर्टिजंस को बढ़ावा मिला है। फैशन शो में आयोजन में प्रमुख रूप से आईआईसीडी जयपुर, लेडी बैमफोर्ड फाउंडेशन, नीला हाउस , विभिन्न डिजाइनर, एनजीओ का सहयोग एवं समन्वय रहा। इसके साथ आयोजन में एमेटी यूनिवर्सिटी, पर्ल एकेडमी, आईआईएस यूनिवर्सिटी भी प्रतिभागी के तौर पर शामिल रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^