विभिन्न हादसों में चार व्यक्तियों की मौत
11-Jul-2023 05:50 PM 1234658
भीलवाड़ा 11 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक व्यक्ति की ट्रेन से तो दूसरे की घर पर फिसलकर गिरने से, जबकि सडक़ हादसों में दो अन्य लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, वकील कॉलोनी निवासी अनिल (61) भीलवाड़ा स्टेशन क्षेत्र में ट्रेन स्टार्ट होने से असंतुलित होकर पैर फिसलने से नीचे गिर पड़े। जैन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह जिले के बदनौर थाना सर्किल में एक अन्य हादसा हुआ। जिसमें बाजूंदा निवासी पैमाराम गुर्जर (80) घर पर पैर फिसलने से गिर गये। गुर्जर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उधर, बडग़ांव में टोल के पास ट्रेलर की टक्कर से बाइक किशनगढ़, राजारेड़ी निवासी छोट बागरिया घायल हो गया। उसे पहले अजमेर एवं बाद में यहां जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अन्य हादसे में अजमेर रोड़ पर नानकपुरा चौराहे पर घटित हादसे में राजूलाल खटीक (46) निवासी रायला की मौत हो गई। जीआरपी सहित संबंधित थानों की पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^