अजमेर 27 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ तथा बांदरसिंदरी थाना क्षेत्रों में आज अलग अलग हादसों में दो लोगों की अकाल मृत्यु हो गई । किशनगढ़ शहर के गांव बरना निवासी मुकेश रैगर (35) की कुएं में आज शव तैरता मिला। मृतक मुकेश बुद्धवार शाम से लापता था , जिसे ढूंढने का काम जारी था कि आज कुएं से शव बरामद हुआ।...////...