जयपुर, 10 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रदेश में आगामी 23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल तथा वहां के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। बैठक में श्रीमती शर्मा ने कहा कि आपसी समन्वय एवं साझा प्रयासों से पूरी तरह चौकस रहकर चुनाव के दौरान पुख्ता कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने हरियाणा की सीमा से लगते प्रदेश के जिलों में अवैध शराब की तस्करी रोकने, राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने वाले वाहनों की आकस्मिक चैकिंग, बॉर्डर चैक पोस्ट, सीमावर्ती जिलों में आपराधिक तत्वों पर चौकसी रखने आदि पर हरियाणा सरकार के अधिकारियों से सहयोग एवं सूचनाएं साझा करने का आग्रह किया।...////...