अजमेर 14 दिसम्बर (संवाददाता) राजस्थान में मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि वह सदन में आपसी सहमति बनाते हुए विधानसभा की गरिमा के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करेंगे ताकि प्रदेश नये विकास की ओर आगे बढ़ सके। विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद आज अजमेर पहुंचे श्री देवनानी ने अजमेर जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह अब आगे की पारी शुरु करेंगे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह का आभार जताते हुए कहा “जो विश्वास मुझ जैसे कार्यकर्ता पर व्यक्त किया गया है, मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा ।” उन्होंने कहा कि वह कभी कालेज में पढ़ाने का काम किया करते थे, उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।...////...