04-Aug-2023 03:06 PM
1234662
भोपाल, सिंगरौली, 04 अगस्त (संवाददाता) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के पुत्र द्वारा एक युवक पर गोलीबारी की घटना सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोला है। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि प्रदेश के भाजपा नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची है। सीधी में आदिवासी युवक के साथ अमानवीय घटना को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ कि सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या भाजपा नेताओं का आदिवासी, दलित, महिलाओं और सर्व समाज के लोगों का उत्पीड़न करने का ही काम बचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजपोषित अपराध प्रदेश के माथे पर कलंक बन गए हैं। दरअसल सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में कल देर शाम साइड देने के मामूली विवाद को लेकर विवेक वैश्य नामक युवक ने सूर्य प्रकाश खैरवार नामक युवक पर गोली चला दी। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने बताया कि आरोपी विवेक वैश्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।...////...