03-Apr-2023 03:19 PM
1234651
भोपाल, 03 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के एक बयान के संदर्भ में कीा कि विधायकों को कुछ नहीं समझना श्री कमलनाथ का घमंड है। श्री कमलनाथ का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि विधायकों की कोई कीमत नहीं होती। इस पर टिप्पणी करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में यदि कोई ताकत है तो वह निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की है। भारत के लोकतंत्र में जनता जिसको चुनकर भेजती है, उस की कीमत होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ पैसे के घमंड में चूर हो गए हैं। छिंदवाड़ा में उन्होंने गरीबों के साथ छल किया, जब उन्हें किसी घटनाक्रम में इस्तीफा देना पड़ा तो अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाया, फिर बेटे को चुनाव लड़वा दिया, जिस छिंदवाड़ा को श्री कमलनाथ ने एक परिवार में बांध रखा था, वह अब खुल गया है। गृहमंत्री अमित शाह जब छिंदवाड़ा गए तो जनता ने संकल्प लिया कि छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ होगा। ये श्री कमलनाथ का घमंड है कि वह विधायकों को कुछ नहीं समझते।...////...