विकास के लिए पैसों का रोना रोने वाला मुख्यमंत्री नहीं: शिवराज
10-Jul-2022 08:06 PM 1234769
रायसेन/ बुधनी/आष्टा, 10 जुलाई (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर विकास के लिए पैसों का रोना रोने का आरोप लगाया हुए आज कहा कि वे जिस दिन से मुख्यमंत्री हैं, प्रदेश का विकास किया है, इसके लिए पैसों का राेना कभी रोया है। श्री चौहान ने रायसेन तथा सीहोर जिले के बुधनी और आष्टा में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रायसेन, बुधनी और आष्टा में रोड़ शो भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार पंद्रह महीने रही, लेकिन विकास के कोई भी कार्य नहीं किए। उनका प्रदेश के विकास से कभी लेना-देना ही नहीं रहा। जनता उनसे विकास की बात करती तो पैसे नही होने का रोना रोया जाता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जिस दिन से मुख्यमंत्री हैं, लगातार विकास के काम कर रहे हैं। मुझे प्रदेश के विकास एवं गरीब कल्याण के कार्यों के लिए कभी पैसे की कमी नहीं आई। मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य प्रदेश का विकास और गरीब कल्याण है। आप भाजपा के सभी प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये और विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंप दीजिये। श्री चौहान ने रायसेन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रायसेन के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। यहां के सभी घरों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी और रायसेन के सभी वार्ड में बेहतरीन सड़कों का जाल बिछेगा। रायसेन के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार समाज के किसी भी वर्ग से हो, उनके बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा नहीं आने देंगे। बच्चों के लिए ही हम सीएम राइज स्कूल की शुरुआत कर रहे हैं। 28 करोड़ से इस स्कूल का भवन बनेगा। श्री चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुधनी के विकास के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। बुधनी का उन पर जो कर्ज है, उसे यहां का विकास कर उतार रहे हैं। बुधनी में कई विकास के काम चल रहे है। 500 करोड़ का 750 बिस्तर वाला मेडिकल कॉलेज यहाँ बनेगा, जहां बुधनी ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र के भी लोगों को सुविधा मिलेगी। हमने बुधनी के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी अनुरोध किया। हमारी बुधनी से नेशनल हाईवे निकल रहा है जिससे हमारी देश के प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी हो जाएगी, विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आष्टा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता मेरे दिल में बसी है और आपका प्रेम रोम-रोम में बसा है। भाजपा ने विकास के जितने काम किये, आप बताइये कि कांग्रेस ने कभी किये। आष्टा के विकास के लिए हमने जो संकल्प पत्र तैयार किया है, उसे पूरा करने की जिम्मेदारी मेरी है। आष्टा का विकास चाहते हैं, तो यहां अध्यक्ष और पार्षद के भाजपा प्रत्याशियों को विजय बनाएं। मेरे युवा बेटे-बेटियों, तुम्हारे उद्यमी बनने का सपना मैं साकार करूंगा। जनसभा के दौरान रायसेन में प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, वरिष्ठ नेता रामपाल सिंह, जिला प्रभारी सुधीर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार, वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह, राकेश शर्मा, रामकुमार साहू, विजेश चतुर्वेदी, राकेश तोमर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^