अजमेर 20 मई (संवाददाता) राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जिम्मेदारी वाले महकमें के योजना भवन से भ्रष्टाचार की नदी बह रही है। श्री देवनानी ने योजना भवन के बेसमेंट से दो करोड़ 31 लाख से अधिक नकदी एवं एक किलोग्राम सोना बरामद होने का मामला सामने आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा " गांधी के विचारों को पलीता लगाती राजस्थान की कांग्रेस सरकार।" " उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी वाले महकमें के योजना भवन से भ्रष्टाचार की नदी बह रही है। ये नदी राजस्थानवासियों की खुशहाली रूपी फसल को उजाड़ती हुई बह रही है।...////...